कोरबा/कटघोरा। नगर इकाई संस्कार भारती ने 5 मई को हनुमान मंदिर में साय 5 बजे अपने समस्त सदस्यों के साथ एक बैठक आहूत की जिसमे सभी सदस्य ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प तो लिया ही साथ ही साथ शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता को जागरूक करने हेतु योजना बनाकर छोटी छोटी टीम बनाकर मतदाओ को सोशल मीडिया,पांपलेट, स्लोगन बनाकर प्रचार एवं बैठक आदि के माध्यम से मतदान कितना आवश्यक है यह बताने के लिए कार्य करने का भी निर्णय लिया गया।
पहले मतदान फिर जलपान, एक एक वोट है जरूरी , अपने अधिकार को काम में लाए,वोट डालने के लिए अवश्य जाएं आदि प्रकार के स्लोगन नारो से जनता को शत प्रतिशत जागरूक करने का कार्य संस्कार भारती के पूरी टीम ने करने की बात कही।

इस अवसर पर संस्कार भारती से जे. एस. मानसर, सी. आर. देवांगन, शिवशंकर जयसवाल, अशोक राठौर, आर .एल .भारद्वाज, शिव दुबे, संतोष साहू, विनय सिंह, लक्ष्मी गर्ग, भारत भूषण साहू, अजय श्रीवास, हेमलता सिदार, अनीता चौबे, प्रतिमा, विनोद जयसवाल, भवानी गोपाल, राजू दीवान, राज यादव, कन्हैया यादव, चंद्रकांत पांडे, देवव्रत कुर्रेन, देव वैष्णव, अशोक साहू, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, संतोष श्रीवास, शिव साहू, अवधबिहारी जायसवाल, दविंदर कौर, कसक दुहलानी, कंचन, गीता साहू उपस्थित रहे। विनय सिंह संस्कार भारती इकाई अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास ,मोहल्लों और रिश्तेदारों को सभी से निवेदन कर मतदान के लिए लाना है ,चाहे कुछ भी हो जाना है,
पहले मतदान फिर नास्ता के लिये घमासान, पहले वोट जरूरी बाद में काम जरूरी ।
समय निकालकर जरूर मतदान कीजिए।

जन जन की आवाज़