छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ग्राम लैंगा मैं संकुल स्तरीय प्रशिक्षण, विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतिम छोर में बसे वनांचल ग्राम लैंगा के शा.पूर्व मां.शा.मे फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी( F LN) के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल प्राचार्य श्री एन.के.जायसवाल ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं दिप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात श्री राम भजन मार्को ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सी एस सी श्री अशोक कुमार तंवर एवं श्री संग्राम सिंह राज ने बताया कि विद्यालय को भी बंद नहीं करना है ताकि मध्यान्ह भोजन प्रभावित न हो। इसलिए विद्यालय से एक एक शिक्षक को बुलाया गया है ये दो दिन हिन्दी का प्रशिक्षण लेने के बाद बाकी शिक्षक दो दिन गणित का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। मास्टर ट्रेनर श्री राम भजन मार्को एवं श्री भुनेश्वर मार्को जी हैं।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य श्री एन.के.जायसवाल, CS C श्री संग्राम सिंह राज एवं श्री अशोक कुमार तंवर, शिक्षक श्री संतोष लाल भारिया, श्री निलेश आर्मो, श्रीमती कल्पना कश्यप, श्रीमती कविता बंजारे, श्रीमती गोमती निषाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़