HomeUncategorizedमौसम ने बरपाया आफत, मूसलाधार बारिश और ओले गिरे

मौसम ने बरपाया आफत, मूसलाधार बारिश और ओले गिरे

कटघोरा– छत्तीसगढ़ में पूर्व चेतावनी के अनुसार एकाएक मौसम शाम के वक्त बदला और आंधी-तूफान के बाद बिजली की चमक के मध्य मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शाम लगभग 6 बजे हुई बारिश ने कटघोरा नगरी एवं आसपास क्षेत्र भी तर-बतर कर दिया। कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर मिलती रही जिसमें पड़ोसी जिला कोरिया में बड़े-बड़े ओले गिरे जो कौतुहल का विषय भी रहे। घरों के आंगन ओला वृष्टि से पट गए तो सडक़ों व खेतों में भी ओले की चादर बिछ गई। बच्चों और युवाओं के लिए ये ओले कौतुहल बने रहे और हाथ में लेकर ठण्डे-ठण्डे ओले का आनंद लेते नजर आये

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read