छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत परला मैं विगत 15 वर्षों से हीरालाल बैगा एवं बिहानी बाई बैगा का, चौपट राजा की तर्ज में एक तरफा राज चलता रहा, इस शासनकाल में करोड़ों रुपए विकास कार्य के नाम पर पंचायत को आमंटित की गई थी, किंतु पूर्व सरपंच की निष्क्रियता एवं आपसी खींचातानी के कारण 15 वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार एवं विवादों की बलि चढ़ता रहा,,, ग्राम के त्रस्त मतदाताओं ने इस दफा मध्यवर्ती चुनाव में तख्तापलट करते हुए, अति विश्वास के साथ देवकी बाई पति जवाहर सिंह को नए सरपंच के रूप में ग्राम पंचायत परला निर्वाचित किए गए है, लगभग 3 माह बीतने को है ग्रामीणों ने बताया कि विगत 15 वर्षों में जो कार्य नहीं हुआ था, वह कार्य 3 महीनों में वर्तमान सरपंच के नेतृत्व में किया जा चुका है जिसमें चुनावी घोषणा के दौरान उन्होंने कहा था कि स्वयं के खर्चे से दशकर्म एवं छठी में प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को ₹1500 नगद एवं 1 क्विंटल चावल का सहयोग किया जाएगा एवं बच्चे के जन्म पर ₹1000 एवं चावल का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई थी, जो सरपंच बनते ही सैकड़ों ग्रामीणों को अब तक इस योजना का लाभ मिल चुका है, साथ ही 15 साल से अटके निर्माण कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं, एवं वृद्धा, विधवा, निराश्रित, पेंशन राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जैसे मूलभूत योजनाओं का लाभ अब तक सैकड़ों ग्रामीणों को दिलाया जा चुका है जिसका पूरे गांव में प्रशंसा किया जा रहा है,, जिसे गंभीरता से लेते हुए मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच एवं ग्रामीणों का स्वागत किया गया साथ ही सरपंच ने भरोसा दिलाया है कि मैं आम जनता के सेवा में हर संभव प्रयास कर समर्पित रहूंगा कार्यक्रम में उपस्थित जवाहर सिंह सरपंच प्रतिनिधि,चंद्रप्रताप सिंह, संजय साहू, विजेंद्र एक्का, बहादुर सिंह, गजरूप सिंह, विवेक साहू, कुशल मरकाम, छोटे लाल गुर्जर, अजीम खान, जब्बार खान, बबलू खान, शमशाद खान, एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे,,,
जन जन की आवाज़