मडई सेक्टर के मितानीनो का किया गया सम्मान,
छ,ग कटघोरा — पोडीउपरोडा वि, ख के मडई सेक्टर में आज दिनाक को मितानिन दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमे hwc madai की rho सरस्वती रजक के duwara सभी मितानिनों का सम्मान किया गया एवम शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई देते हुए और अच्छे से अपने क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया गया,,,
जन जन की आवाज़