भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने की कटघोरा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात,,
कोरबा कटघोरा—- जसपुर के राजा हृदय हिंदू सम्राट प्रबल प्रताप सिंह अपने गृह ग्राम जिले जसपुर से रायपुर प्रवास के दौरान गढ़कलेवा जलपान गृह मे कटघोरा के कार्यकर्ताओं ने की सौजन्य मुलाकात मे, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष व हिंदू कुल तिलक घर वापसी के प्रमुख, श्रीजुदेव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है की, सदस्यता अभियान को आगे बढ़ते हुए आम जनमानस के मूल समस्याओं के समाधान पर बात कही, साथ ही धर्म परिवर्तन करने वालों की घर वापसी पर स्वागत की बात की है,
एवं शासन के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया, इस मौके पर आलोक पांडेय, साकेत वर्मा, गुरुबक्श सिंह संधू, तुषार साहू, आदित्य साहू भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल उपस्थित रहें,,

जन जन की आवाज़