पीएमजीएसवाय ||| की सड़कें अफसरों ,ठेकेदारों की जुगलबंदी से चढ़ीं भ्रष्टाचार की भेंट,5 करोड़ की लागत से तैयार औराई -तुमान -चिकनीपाली मार्ग दो साल भी नहीं टिका,,,,,, छ,ग कोरबा कटघोरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय ) III के बैच – 1 के तहत अकांक्षी जिला कोरबा में तैयार सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। हालात ऐसे हैं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें संधारण (मरम्मत) अवधि की आधी मियाद में ही उखड़ने लगी हैं। टी 04 से औराई चिकनीपाली व्हाया फतेगंज तक 5 करोड़ 3 लाख 75 हजार की लागत से तैयार 8.90 किलोमीटर सड़क में चिकनीपाली धान उपार्जन केंद्र के समीप का सड़क पूरी तरह उखड़ गया है। अफसरों एवं ठेकेदारों की जुगलबंदी से मरम्मत अवधि में भी सड़कों के मरम्मत की अनदेखी गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से आहत ग्रामीणों ने कलेक्टर से जिम्मदारों पर उचित कार्रवाई कर तत्काल मरम्मत कराए जाने का अनुरोध किया है।
मेसर्स आर .के .ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोरबा द्वारा 15 जनवरी 2022 को तैयार सड़क का संधारण कार्य ऑन द रिकार्ड 11 मार्च 2022 से 10 मार्च 2027 तक(5 वर्ष) की है। लेकिन इसके बावजूद फर्म द्वारा कई पेंच में उखड़ रही सड़क का मरम्मत करने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। निश्चित तौर पर सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य 15 अक्टूबर (अधिकृत वर्षाकाल ) के बाद ही होता है लेकिन निर्माण के दौरान गुणवत्ता हीन सामग्रियां प्रयुक्त करने की वजह उखड़ रही सड़क की सुध लेना तक विभाग के अधिकारी मुनासिब नहीं समझ रहे।
- जिसकी वजह से मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शीघ्र सुधार नहीं होने की दशा में करीब दो माह बाद शुरू होने वाले धान खरीदी अभियान के कार्य में ट्रैक्टर से धान बिक्री करने वाले किसानों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।,,,
जन जन की आवाज़