HomeUncategorizedनव वर्ष के पावन बेला में विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक...

नव वर्ष के पावन बेला में विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक साथ मिलकर श्री आचार्य रविशंकर आश्रम कटघोरा में नववर्ष 2023 का किया स्वागत देखें वीडियो,,,,

छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा नगर स्थित श्री श्री आचार्य रवी शंकर आश्रम डुडगारोड मे 31 दिसंबर की रात्रि को विभिन्न संगठन के लोगों ने एकजुट होकर नए वर्ष के आगमन पर अनेक प्रकार की कार्यक्रम आयोजित की थी जिसमें डीजे डांस, रॉकर गायकी, महिला पुरुष कुर्सी दौड़, बैलून डांस, बास्केटबॉल, प्रतियोगिता में महिला पुरुष बच्चे ने भाग लिया, साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत की गई, मध्यरात्रि 12:00 बजे रंग बिरंगे केको साथ भारी उत्साह पूर्वक जश्न मनाते हुए केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करते हुए, नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई, एवं डीजे के धमक से थिरकते रहे, जिसमें संस्कार भारती के एवं केटीजी क्लब अलावा मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष के आगमन पर नगर एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी,,,

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read