छ,ग कोरबा दीपका//गेवरा:-
पाली विकासखंड अंतर्गत हरदीबाजार तहसील ग्राम अमगांव के आश्रित मोहल्ला जोकाही डबरीपारा के 111 प्रभावित परिवारों के मकान कुआ बाड़ी आदि परिसंपत्तियों की मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले अमगांव फेस के खनन कार्य को बाधित कर जूता पॉलिश की दुकान लगाकर मुआवजा की मांग किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए एसईसीएल बिलासपुर के अधिकारी और दीपका गेवरा प्रबंधन के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को मुआवजा की भुगतान को जल्द सुलझा दिया जाएगा करके आश्वासन दिया गया था लेकिन एसईसीएल के दीपका गेवरा के प्रबंधन मुआवजे को लेकर टालमटोल किया जा रहा है रात के अंधेरे में प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों के खड़े मकान को बुलडोजर चलवा कर तुड़वा दिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा है और अपनी मकान कुआं बाड़ी आदि परिसंपत्तियों की मुआवजा को लेकर ग्रामीण मकान निर्माण कर परिसंपत्तियों की मुआवजा की मांग कर रहे हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि 17 एवं 18 दिसंबर को अपनी मकान कुआ बाड़ी आदि परिसंपत्तियों का मुआवजा भुगतान की मांग को लेकर एसईसीएल दीपका के अमगांव फेस के खनन कार्य को रोका गया था आश्रित परिवारों की प्रदर्शन को देखते हुए एसईसीएल के बिलासपुर के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर दीपका गेवरा के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए परिसंपत्तियों की मुआवजा को जल्द सुलझा कर भुगतान करें इस पर दीपका गेवरा के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि तहसील में जाकर जल्द ही मुआवजा को सुलझा लिया जाएगा और भुगतान भी बहुत जल्द किया जाएगा लेकिन प्रबंधन के द्वारा प्रभावितों के खड़े मकान को रात के अंधेरे में बुलडोजर चलवा कर तुड़वा दिया गया प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है एसईसीएल के वादाखिलाफी के विरोध में निर्मित मकान स्थल पर मकान का निर्माण कर अपनी मुआबजा की मांग करना शुरू हो गया है ।
वही ऊर्जाधानी संगठन के गेवरा क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि इन परिवारों ने लंबे समय से अपनी परिसंपत्तियों की जायज मुआवजा को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के वादाखिलाफी तानाशाही रवैया से थक चुके हैं हमेशा की तरह एसईसीएल के अधिकारी ग्रामीणों को आश्वासन की झुनझुना थमाते आए हैं अब अधिकारियों की वादाखिलाफी व तानाशाही रवैया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा छोटे वर्ग के 111 आश्रित परिवारों के मकान कुआं बाड़ी आदि परिसंपत्तियों का मुआवजा की जायज मांग की भुगतान पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा धरना प्रदर्शन आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसका जिम्मेदार एसईसीएल प्रबंधन की होगी ,,
जन जन की आवाज़