रायपुर — कांकेर नक्सल मुठभेड़ को फर्जी एनकाउंटर बताने वाले बयान से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, हमारे जवानों के सूझबूझ और बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। हमारी नीतियों की वजह से यह सफलता मिली है।
बघेल ने अपने पहले वाले बयान से पलटते हुए कहा कि हमने नक्सल उन्मूलन की जो नीति बनाई वह सफल थी। हमारी नीति से नक्सली काफी अंदर तक सिमट चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे बयान को अभी की घटना से जोड़ कर बताया गया है। भाजपा वाले ऐसा कर रहे हैं, यह बेहद दुर्गभाग्यजनक है।
जन जन की आवाज़