कटघोरा:रलिया में जारी मुआवजा के नाम पर भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंगपा करेगी प्रदर्शन,कलेक्टर को 7 दिवस के भीतर निष्पक्ष जांच करने सौपा ज्ञापन..
कटघोरा:रलिया में मुआवजा को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन ने कोरबा कलेक्टर को 7 दिवस के भीतर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है, इन्होंने कहा है कि रलिया में जिस तरह मुआवजा माफिया सक्रिय होकर सरकार को करोड़ो रूपये का चुना लगाकर मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं वे इस मनसूबे में बिल्कुल कामयाब नही हो पाएंगे। गोंगपा के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप निवेदन किया है कि रलिया में मुआवजा माफियाओं के कारनामो की निष्पक्षता से जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।
ग्राम रलिया का मामला अब तूल पकड़ने लगा है,वही गोंगपा ने भी इस मामले को गम्भीरता से लिया है और इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग उठाई है।इन्होंने अपने ज्ञापन में जिक्र किया है कि रलिया में एसईसीएल गेवरा परियोजना द्वारा किये जा रहे भु अर्जन में शासकीय मद की भूमि में से दिनेश राठौर प्रदीप राठौर व अभिमन्यु राठौर के द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर बड़े पैमाने पर मुआवजा पाने मकान निर्माण करना प्रतीत होता है इनके द्वारा बनाये गए मकान बेहद घटिया किस्म के है जहां इन मकानों में कोई रहता नही बल्कि ये मकान केवल एसईसीएल से मुआवजा पाने खातिर बनाये गए हैं।मजे की बात तो ये है कि मुआवजा माफियाओं ने इस खेल में ज्यादा पैसा पाने की मंशा में अपने रिश्तेदारों को भी शामिल कर लिया है।जिस कारण एसईसीएल को करोड़ो रूपये का नुकसान होना प्रतीत होता है।
बहरहाल इस मामले पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौप निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।इन्होंने यह भी कहा है कि 7 दिवस के भीतर निष्पक्ष जांच नही होती है तो गोंगपा कटघोरा एसडीएम कार्यालय व कोरबा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने विवश होगी,जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

जन जन की आवाज़