HomeUncategorizedहोली के दिन राष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग...

होली के दिन राष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग ने रंग गुलाल फूल मालाओं के साथ महिलाओं का किया सम्मान,,

छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया साथ ही राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान, फूल मालाओं के साथ की गई, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग के तत्वधान में अब तक सैकड़ों महिलाओं का राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया जा चुका है, जिस पर महिलाओं ने इस कार्यकम की तारीफ की एवं मतदाता जन चेतना के कार्यकर्ताओं को आम जनमानस से संबंधित इसी तरह कार्य करते रहने की बात कही, मतदाता जन चेतना के कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि हम, जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश एवं देश के मतदाताओं का यथासंभव इसी तरह छोटी-छोटी कार्यक्रम कर उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम करते रहेंगे, उन्होंने कहा कि एक ही दिन दो कार्यक्रम होने के कारण उपस्थित महिलाओं को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाया गया तत्पश्चात फूल मालाओं के साथ राष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई, जिस पर उपस्थित महिलाओं ने मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन की इन कार्यों को खूब सराहा, कार्यक्रम में उपस्थित भरत भूषण साहू, अजय श्रीवास्तव, राम विशाल जयसवाल, चंद्रेश दुबे , रामेश्वर पटेल, श्रीमती रोशनी पटेल श्रीमती सरस्वती जयसवाल, श्रीमती कामना जायसवाल, अभिषेक, निखिल, एवं विनोद जयसवाल उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read