*जन-जन की आवाज कोरबा*
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुसांगी संगठन सेवाभारती ने “वस्त्र सेवा प्रकल्प समिति कोरबा,गठन कर दीपावली के अवसर पर पूरे कोरबा जिले भर में वंचित परिवारों को वस्त्र वितरण करने का संकल्प लिया है
इसी तारतम्य में चैतमा से सात किलोमीटर पहाड़ के ऊपर घनघोर जंगल में स्थित संरक्षित जनजाति, धनुहार आदिवासी ग्राम “हाथीबाड़ी” एवं “पारा पखना” में आदिवासी माताओं,बहनों,बच्चों एवं भाईयों को वस्त्र के साथ साथ गरम कपड़े व बच्चों को चॉकलेट और बिस्कुट वितरण किया गया । वनवासी भाई बहनों के साथ उनके क्षेत्र के समस्यायों को लेकर बहुत से विषयों पर चर्चा भी किया गया। रास्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओ ने अपना मोबाइल न भी दिए जिससे कि भविष्य में किसी तरह की मदद की आवश्यकता पड़ने पर बात कर सके । इस सेवा के लिए कुसमुंडा से श्री मनीष कुमार मिश्रा, श्री रघुनंदन पाठक, श्री बी सागर शाही, आनंद नगर से श्री विनोद राजपूत एवं बांकी मोंगरा से श्री निराकार नाहक, श्री संतोष शर्मा एवं श्री अजय कैवर्त जी रास्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जन जन की आवाज़