HomeUncategorizedसुबह-सुबह गुंडा-बदमाशों के घर दबिश,मचा हड़कम्प

सुबह-सुबह गुंडा-बदमाशों के घर दबिश,मचा हड़कम्प

40 लोग पकड़ में आये,कई फरार मिले
रायपुर(खटपट न्यूज़)। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर व पिछले दिनों चाकूबाजी को अंजाम देकर की गई हत्या की घटना के बाद पुलिस ने आज तड़के छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 30-40 गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में डीएसपी-टीआई और क्राइम ब्रांच की टीम सहित 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल रहे।

बता दें कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से अपराध,चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन घटनाओं में सबसे ज्यादा चाकू बाजी और आर्म्स एक्ट की घटनाएं शामिल हैं जिसके मद्देनजर रायपुर पुलिस गुरुवार सुबह छह बजे से पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में औचक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक-चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की।
छापामार कार्यवाही में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है। हर थाने का स्टाफ और अधिकारी सड़क पर उतरे। निगरानी बदमाशों की सूची इनके हाथ में थी। इनके घरों में छापे मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया। घर से गायब मिले बदमाशों को तुरंत थाने पहुंचने का फरमान भेजा गया।
अलसुबह की गई कार्यवाही में करीब 40 लोगों को पकड़ा गया। कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read