सांस्कृतिक धरोहरों को पहचान दिलाने होगा दो दिवसीय पाली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने हेतु जिले के कलाकारों से मंगाए गए आवेदन
कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दे सकते हों। वही ऐसे कलाकारों से आगामी पाली महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि जिले में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 7 से 8 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों से परिचय कराने तथा पर्यटन की संभावनाओं के विकास तथा प्रचार-प्रसार हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु 1 मार्च 2024 शाम 4 बजे तक आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है।
जन जन की आवाज़