HomeUncategorizedविकास खंड स्तरीय मानस प्रतियोगिता में पोंडी उपरोड़ा की मंडली रही प्रथम...

विकास खंड स्तरीय मानस प्रतियोगिता में पोंडी उपरोड़ा की मंडली रही प्रथम स्थान*

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मानस गायन वादन एवं प्रवचन को प्रोत्साहन करने चिंहारी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा रहा है, एवं ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है, ग्रामीण स्तर पर विजेता को खंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा वहां चयनित मंडली को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण स्तर, ब्लॉक स्तर एवं राज्य स्तर विजेताओं को सम्मानित राशि एवं शिल्ड प्रदान किया जाएगा। इसी तारतम्य में विकास खंड पोंडी उपरोड़ा में आयोजित रामायण प्रतियोगिता में ग्राम पोड़ी उपरोड़ा से गोविन्द यादव की टीम प्रथम स्थान हासिल किया, बांझीबन पंचायत कि मंडली ने द्वितीय स्थान एवं भांवर की मंडली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता टीम के साथ तबले पर नानक राजपूत एवं टीकाकार के रूप में जनक दास महंत एवं सहयोगी अजय पटेल व गणेश किताब ने सहयोग किया। विगत वर्ष भी गोविन्द यादव की टीम विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किये थे। उक्त अवसर पर जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा से पंचायत सचिव कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे, तथा अनेक मंडलियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read

09:47