कोरबा। हम सबके आराध्य देव भगवान जगन्नाथ की आज दादरखुर्द में ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली गई, जिसमें कोरबा विधायक एवं केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ दादरखुर्द पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर जिले की खुशहाली एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद श्री अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ के सम्मान में रथ के आगे झाड़ू लगाई और रथ भी खींचा।
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230621-WA0013-1024x689.jpg)
रथ खींचने एवं झाड़ू लगाने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और मन की व्याधियां दूर होती है। श्री अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ काफी देर तक रथयात्रा में शामिल हुए और लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान से प्रार्थना की कि कोरबा को व्याधियों से दूर रखे।
उनके साथ प्रमुख रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय श्रीमती सपना चौहान, अर्चना उपाध्याय, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, भुनेश्वर राज, कुसुम द्विवेदी, कृष्णा द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, अरूण यादव, शशी अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अमन पटेल, गीता गभेल, देव जायसवाल, ओम प्रकाश, लीला पटेल, लक्ष्मी महंत, रामेश्वर द्विवेदी, रामगोविन्द्र, नरेश पटेल, कोमल प्रसाद दादरखुर्द में जगन्नाथ यात्रा में शामील होने के बाद बालको में आयोजित जगन्नाथ यात्रा में भी शामील हुए और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा देवी के रथ को खींच कर भगवान से क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राकेश पंकज, पियुष पाण्डेय, दुष्यंत शर्मा, निखिल सिंह, देवीदयाल सोनी, कृपाराम साहू, शशीलता पाण्डेय, गीता बद्री किरण, राजू बर्मन, अजीत बर्मन, प्रभात डड़सेना, पुष्पा पात्रे, निखिल सोनी, जागेश्वर गोस्वामी, सुनील सहिस, प्रीतम कटकवार, रामगोपाल महंत सहित बालको क्षेत्र के अनेकों श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
![](http://janjankiawaaz.in/wp-content/uploads/2020/11/Vinod-Jaiswal-Photo.jpeg)
जन जन की आवाज़