कोरबा छत्तीसगढ़ –कोरबा के एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम मे छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री की माता श्री की स्मृति में शांति कब फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज आज से शुरू हो गया है। आज का पहला फुटबॉल टूर्नामेंट मैच वॉरियर इलेवन vs काका स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया जिसमें काका स्पोर्टिंग विजय रहा।
दूसरा मैच एसईसीएल बॉयज जूनियर vs बालको जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें एसईसीएल बॉयज जूनियर विजय रहा
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह जी (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर) रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री विकास सिंह जी (कार्यकारी अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ कोरबा), सुनील शर्मा जी, तरुण गोस्वामी जी, महेंद्र सिंह जी, अशोक लोध जी, विजय यादव जी, वीर सिंह जी, पवन विश्वकर्मा जी,बृजभूषण प्रसाद जी, अनिल प्रजापति जी, राकेश पंकज जी, राजेंद्र सूर्यवंशी जी, कमलेश गर्ग जी, राजेश यादव जी, विवेक श्रीवास जी, राजू बर्मन जी, विजय जयसवाल जी, सुनील निर्मलकर जी व खिलाड़ीगण, दर्शक गण उपस्थित रहे।
![](http://janjankiawaaz.in/wp-content/uploads/2020/11/Vinod-Jaiswal-Photo.jpeg)
जन जन की आवाज़