कोरबा कटघोरा– पोडीउपरोडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुडरुमुंडा जो विकासखंड में शिक्षा स्वास्थ्य की दृष्टिकोण को देखते हुए, यहां के वृद्धजन स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित देखे जा रहे थे, जिसे गंभीरता से लेते हुए मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में एकदिवासी नेत्र जांच ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था,
जिसमें सभी जरूरतमंद वृद्ध बच्चे युवा युक्ति इस शिविर का लाभ उठाते हुए, अपने आंखों की जांच कराऐ, जिसमें 55 ग्रामीणों का नेत्र जॉच किया गया एवं बीस मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए, जिनका ऑपरेशन श्री गणेश जी नायक विजन हॉस्पिटल कोरबा में होगा,
इस शिविर में पंचायत के सरपंच पुत्र रामेश्वर सिंह कवर कोटवार समस्त पंचगण मितानिनों ने शिविर को सफल बनाने हेतु विशेष योगदान रहा, यह शिविर मिडिल स्कूल गुंड्रमुड़ा में आयोजित की गई थी, जिसमें शुगर बी पी की जांच भी की गई, वृद्ध जनों को लाने ले जाने की सुविधा पंचायत द्वारा की गई थी जिसमें वार्ड पंच मितानिन एवं मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के सदस्य भुवन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, पूरन सिंह, कृष्ण सिंह, एवं ब्रह्मकुमारी प्रजापति के बहने उपस्थित रहें,,
जन जन की आवाज़