छ,ग जिला कोरबा,, ग्राम पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के श्री हनुमान चबूतरा बस्ती में कलशयात्रा एवं श्री सीताराम झांकी के साथ ग्राम करते हुए श्री अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, दूर दराज भजन कीर्तन मंडलीयों को गायन वादन एवं प्रवचन के लिए आमंत्रित किया गया है कलशयात्रा में सैकड़ों कि संख्या में माताएं बहनें शामिल हुई। युवा समिति महिला समिति एवं हनुमान चबूतरा समिति के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम का 19 वां वर्ष संपन्न होगा।
जन जन की आवाज़