कटघोरा– दिनांक 30 सितंबर को नवनिर्मित नगर पालिका परिषद भवन एवम डा. अंबेडकर भवन का माननीय चरण दास महंत विधान सभा अध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के सांसद श्रीमती *ज्योत्सना महंत , राजस्व मंत्री* शजय सिंह अग्रवाल ,कटघोरा क्षेत्र की विधायक पुरुषोत्तम कवर,पाली ताना खार के विधायक मोहित राम केर* केट्टा,नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, हरीश परसाई ,मंडी अध्यक्ष कश्यप , श्रीमती भावना जायसवाल के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महंत जी ने फीता काटकर उद्घाटन कर सभी कमरों का बारीकी से अवलोकन किया ।उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा भवन बनकर तैयार किया गया है ।नए भवन में कार्य की शुरूआत किया जाएगा ।
कुछ देर बाद मंगल भवन ( डा अंबेडर भवन )भवन का लोकार्पण किया गया ।उसके पूर्व भवन के पास मैदान में सभी अभ्यगतो द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
नगर पालिका परिषद कार्यालय एवम अंबेडकर भवन के नाम से उद्घाटन किया गया । माननीय चरण दास महंत विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे कहा कि कटघोरा में एक मंगल भवन जिसे अंबेडकर भवन के नाम से जाना जाएगा सभी वर्ग के लोग आ जा सकते हैं । सभी लोग सुख-दुख का कार्य मंगल भवन में कर सकते हैं। एकता एवम भाई चारे की मिशाल है।
कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि इतने बड़े मंगल भवन हमारे क्षेत्र में कहीं भी नहीं है , बहुत खुशी की बात है। कटघोरा से किसी को भी कांग्रेस का टिकट मिल सकता है। जिसे ही मिले उसे मिलकर जीताना है और उसे वोट देने की अपील भी की ।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल से कांग्रेस सरकार स्थापित हुई ।हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कार्य कर रही है ।महत्वपूर्ण बात यह है कि जो झुग्गी झोपड़ी वासी है ,नजूल भूमि की हो या छोटे ,बड़े झाड़ की जंगल सभी को पट्टा मिलना चाहिए। भाजपा सरकार ने 15 साल में पट्टे के लिए कोई कानून नहीं बनाया ।हमारी सरकार जब से आई है ।पट्टा देने का नियम बनाई है ।कटघोरा में अभी 1900 एवं 500 कुल 2400 आवेदन ,जिसमें 68 लोगों का पट्टा मिल गया है। बाकी सभी लोगों को पट्टा मिलना बाकी है।
एस डी एम रिचा सिंह के सहयोग से 5 लोगो को मंत्री महोदय ने पट्टा वितरण किया गया।
कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम सिंह कवर ने मंगल भवन ( डा .अंबेडकर भवन )की सराहना करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है ।सभी लोगो हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
रतन मित्तल ने कहा कि मंगल भवन मंत्री विधायक के सहयोग से बनाया गया है ।सभी वर्गों की सुख-दुख के लिए है मंगल भवन अंबेडर भवन के सामने 12 एकड़ का तालाब एवम 8 एकड़ का मैदान है। तालाब के सौंदर्य करण एवं गहरी करण के लिए माननीय चरण दास महंत से निवेदन किया गया। कटघोरा में गर्ल्स डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में एसडीएम रिचा सिंह ,तहसीलदार साहब , थानेदार तेज राम यादव ,आर आई ,सी एम ओ, ज्ञान पुंज कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कश्यप , हरीश परसाई ,राज जायसवाल राजीव लखनपाल , अशरफ मेमन,
घनश्याम आलवानी, जय कंवर, जितेंद्र महंत, पार्षद ..ममता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल शरद गोयल ,संजय अग्रवाल ,एवम केशव मित्तल एल्डर मेन के अलावा सतीश धनोदियां, चंदन बघेल,अजय धनोदिया,शशिकांत डिकसेना,शरद पाल,अली, चंद्र प्रकाश जायसवाल ,नजीर खान शिव शंकर जायसवाल,अरविंद शर्मा के अलावा हसन अली ,रोशन मोहम्मद सुचित्रा महंत, सुक्रिता महंत, श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल, नगर पालिका के सभी कर्मचारी अब पार्षद के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़