HomeUncategorizedछात्रा को भगाकर ले गया शिक्षक, परिजनों ने अपहरण का दर्ज किया...

छात्रा को भगाकर ले गया शिक्षक, परिजनों ने अपहरण का दर्ज किया मामला, पुलिस ने करा दी शादी, जानिए पूरा माजरा

जमुई। सोशल मीडिया और आधुनिकता के इस दौर में लोग रिश्तों की मर्यादा भूलते जा रहे हैं। लोग अब अपने ही ​करीबी रिश्तेदारों के साथ शादी करने से नहीं कतरा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे रिश्तों में भी शादी कर ले रहे हैं, जिन्हें पूरा भारतीय समाज पवित्रता की मिशाल मानता है। जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं गुरु-शिष्य के रिश्ते की। अब जमाना इतना बदल चुका है कि गुरु-शिष्य के बीच प्रेमी-प्रेमिका की तरह प्यार पनपने लगा है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ भागकर शादी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार मामला बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव का है, जहां 33 वर्षीय नितेश कुमार सिन्हा नामक एक युवक गांव में ही कोचिंग चलाता था। उस कोचिंग में गांव के अन्य बच्चे भी पढ़ने आते थे। 22 वर्षीय संजना भारती भी इस कोचिंग में पढ़ने आती थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद संजना वहां कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन की तैयारी करने आई थी। इसी दौरान नितेश और संजना की आंखें चार हो गई। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों अपने सुनहरे कल के रंगीन सपने संजोने लगे। लेकिन, उन दोनों के प्यार के बीच दोनों का परिवार बाधक बना खड़ा था। दोनों अपने प्यार को अंजाम देना चाहते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

इसके बाद उन्होंने एक कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया और दोनों घर से भाग निकले। शिक्षक को अपने शिष्य को लेकर भागना महंगा पड़ा और संजना के परिजनों ने उस पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में छानबीन की जाने लगी और जब पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया और सारा माजरा समझ में आ गया।

प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से भागे हैं। दोनों ही बालिग थे, जिसके बाद पुलिस ने भी दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। इसके बाद थाना परिसर में ही दोनों का विवाह मंडप बना, मंदिर में दोनों की शादी हुई और पुलिस वाले बाराती बने। मंदिर में दोनों प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read