HomeUncategorizedछ,ग कटघोरा----- गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,,

छ,ग कटघोरा—– गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,,

गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

छ,ग कटघोरा—–  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कलचुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा में 2 अक्टूबर दिन सोमवार को गांधी जयंती मनाया गया ।महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया।ज य घोष के नारे लगाए गए ।इस अवसर पर संस्था प्रमुख शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य और हिंसा के पुजारी थे। बुजुर्गों एवं बच्चों पर विशेष लगाव था ।उन्हें हमारे देश मे क्या पूरे विश्व में बापू के नाम से जानते हैं।

ममता जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था इसलिए गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। अपने जीवन काल में स्वदेशी और चरखो को महत्व दिया  हरिजन उद्धार के लिए आंदोलन चलाया।
देश के आजादी दिलाने के कारण सालों साल तक जेल में रहा। भारत छोड़ो आंदोलन अपनाया।आज गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल में चित्रकला, निबंध रंगोली स्पर्धा एवम साफ सफाई का आयोजन किया गया निबंध एवं चित्रकला ,रंगोली प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर एवम प्राथमिक स्तर पर प्रथम द्वितीय इस प्रकार है मध्यमिक स्तर में मनीष कुमार अजगाले एवम रोहन अजगले , प्राथमिक स्तर में अंकित यादव एवं उषा महंत एवम रंगोली में प्रथम स्थान कु सियासी साहू रही। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ममता जायसवाल द्वारा सभी प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को पानी बोतल एवं कंपास बॉक्स बाकी प्रतिभागियों को एक एक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जैसे विकास कुमार,सुमन अजगलें, कुदसिया,सेमुवल,अनस, तोशीफ,सत्यप्रकाश पाटले, एवम अल्फिया को भी एक एक उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया बाकी सभी बच्चों को एक एक उपहार देकर संतावना पुरस्कार दिया क्या इस अवसर पर ममता मैडम ने कहा कि पूरे देश में गांधी जयंती मनाया जा रहा हैं साथ ही गांधी जयंती की शुभकामना दी,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read