छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा वन मंडल में फिर हाथियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर सीधे ग्रामीणों के ऊपर हमला बोल दिया है,घटना घटना दिनांक 8 फरवरी दिन बुधवार के दोपहर लगभग 2:30 बजे कोरबी सर्किल क्षेत्र के ग्राम खरफरी पारा , में अचानक एक दर्जन हाथी गांव के समीप आ धमके, जिससे गांव के एक अधेड़ व्यक्ति जगन्नाथ पिता मुतूर साय, का हाथियों के झुंड से मुठभेड़ हो गया जिससे दतैल ने दौड़ाकर उसे सूंड में लपेट पटक दिया, हाथियों की दहाड़ से ग्राम के लोग हाथियों को भगाने के लिए जुट ही रहे थे कि जहां एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही ईश्वर दास मानिकपुरी, रवि शंकर धनुहार, निसार अहमद, पीतम पुराईन, पंकज खरवार, नागेंद्र जयसवाल, एवं अन्य वन विभाग की टीम मौके पर तैनात थी , तत्पश्चात घायल जगन्नाथ, को तत्काल इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया, एवं विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है!
जन जन की आवाज़