HomeUncategorizedकटघोरा वनमंडल में बेबी एलिफेंट की मौत ,वन अमले में मचा हड़कम्प

कटघोरा वनमंडल में बेबी एलिफेंट की मौत ,वन अमले में मचा हड़कम्प

कोरबा । कटघोरा वनमंडल में बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है। घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

घटना जटगा वन परिक्षेत्र नागोई गांव के सलियाभाठा की है घटना ,वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। बेबी एलीफेंट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है,संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है,कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण कर रहा था । घटना लगभग रात 3:00 बजे की है जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली जहां तत्काल मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई आगे की जांच कार्यवाही जारी है

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read