कटघोरा में आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी पर वार्षिक किसान मेला के रूपरेखा को लेकर एसडीएम सभागार में हुई बैठक,,
कोरबा कटघोरा— नगर पालिका परिषद कटघोरा के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को किसान मेला का आयोजन किया जाता है, जिसे मद्देनजर रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा बैठक आहूत की गई थी,
बैठक के दौरान बस स्टैंड को अस्थाई रूप से तहसील प्रांगण में संचालित करने का निर्णय लिया गया, दूसरा मेला ग्राउंड में आवंटित भूमि को लेकर विभिन्न चर्चा की गई, जिसमें भाजपा कांग्रेस के लोगों द्वारा अनेक प्रकार के सवाल उठाए गए , बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा गलत ढंग से कई दुकान स्वीकृत करा लिया जाता है, जिसे बाद में मोटी रकम लेकर किराया में दे दिया जाता है जिसके कारण स्थानीय लोगों को एवं छोटे व्यवसाईयों को मेले में जगह को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही बाहर से झूला मौत कुआं मालिकों द्वारा अतिरिक्त दुकान बनाकर किराया में देने का खुलासा हुआ, एवं साइकिल स्टैंड का ठेका पारदर्शी ढंग से करने की मांग की गई, इस बैठक में उपस्थित एसडीम रोहित सिंह, तहसीलदार मांडवी, टी आई धर्मनारायण तिवारी, एवं सीएमओ कुलमित्र के अलावा पार्षद एवं नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित रहे,,

जन जन की आवाज़