कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक-दूसरे को घेरने में जुटे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता और बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने विवादित बयान देते हुए बीजेपी को कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक वायरस बताया। नुसरत जहां ने कहा कि अगर बीजेपी हिंदू-मुसलमान के बीच दंगा कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिमों के उलटे दिन शुरू हो जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत जहां ने बीजेपी की तुलना कोरोना वायरस से कर दी। नुसरत ने कहा, ‘आप लोग अपनी आंख खोलकर रखिए… बीजेपी जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है। यह पार्टी धर्म के बीच भेदभाव और आदमी-आदमी के बीच दंगा कराती है। अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।’
जन जन की आवाज़