HomeUncategorizedREET में संदिग्ध भूमिका पर राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अधिकारी...

REET में संदिग्ध भूमिका पर राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अधिकारी और 13 कर्मचारी सस्पेंड

जयपुर I राजस्थान में 26 सितंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया गया था। इस दौरान संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने एक जिला शिक्षा अधिकारी एवं तेरह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि रीट परीक्षा में नकल गिरोह पर पहली कार्रवाई की गई है। इसके तहत परीक्षा में संदिग्ध भूमिका के कारण सवाईमाधोपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा को निलम्बित कर दिया गया है। अब आगे पुलिस जाँच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत इनकी सरकारी सेवा से बखार्स्तगी होगी।

अगर दोषसिद्ध हुआ तो नौकरी जाएगी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा में शिक्षा विभाग के 13 अन्य कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी। इस पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को निलम्बित कर दिया गया है। अब आगे पुलिस जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के बाद इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी और ऐक्शन होना बाकी है। कोई दोषी नहीं बचेगा। गौरलतब है कि रीट परीक्षा से पूर्व की राजस्थान सरकार ने विशेष नियम लागू किया था। इसके मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

इन जगहों पर थी तैनाती

जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनमें 10 शिक्षक, एक लेक्चरर, एक फिजिकल एजुकेशन टीचर और एक जूनियर असिस्टेंट शामिल है। सस्पेंड किए गए कर्मचारी क्रमश: सिरोही, जालौर, बाड़मेर, दुंगारपुर, राजसमंद, भरतपुर और बूंदी में तैनात थे। गौरतलब है कि रीट परीक्षा की निगरानी के लिए इस बार राज्य सरकार ने विशेष प्रबंध किए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख लोगों ने नामांकन कराया था।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read