Menu
लल्लूराम
दीया लेकर कोविड सेंटर ढूंढने वाले कांग्रेस नेता के 24 घंटे में बदले सुर, कहा- चालू है सेंटर, संपर्क कर आप करा सकते हैं इलाज
Photo of Rajkumar Bhatt Rajkumar BhattMay 19, 2021 1 minute read
Ads by
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में मुख्यमंत्री के जरिए फर्जी कोविड सेंटर का उद्घाटन कराने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने 24 घंटे के भीतर ही अपने आरोप से मुकर गए. उन्होंने अपने नए पोस्ट में कहा कि 10 आक्सीजन बेड वाला कोविड सेंटर चालू है, आप संपर्क करके इलाज करा सकते हैं.
बता दें मंगलवार को कांग्रेस नेता और नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने ट्वीट करते हुए जिले के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों फर्जी कोविड सेंटर का लोकार्पण कराने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं नवागढ़ कोविड केयर सेंटर को दीया लेकर कल से ढूंढ़ रहा हूं जो मिल नही रहा. किसी को मिले तो बताने की कृपा करेंगे ताकि मैं उसका पता मेरे क्षेत्रवासियों को दूं.
जन जन की आवाज़