अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए राहत भरी खबर है. अब दोनों को अब हर महीने 15 से 18 हजार रूपये वेतन दिया जाएगा. 2018 से काटे जा रहे 1500 रुपये का भुगतान भी उन्हें जल्द दिया जाएगा. इस राशि के भुगतान के साथ एरियर का भी भुगतान होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से हड़ताल कर रहे थे. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है.
शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश की करीब डेढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब हर महीने 15 से 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही 2018 से काटे जा रहे 1500 रुपये का भुगतान भी जल्द किया जाएगा. बकाया राशि के साथ एरियर का भुगतान भी किए जाने की संभावना है.
शहरी विकास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आश्वासन दिया था. मंत्री के आश्वासन के बाद करीब डेढ़ माह से जारी धरना समाप्त कर दिया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं 10 मार्च से धरना प्रदर्शन कर रही थी. जिससे काम प्रभावित हो रहा था. अब ड्रेस कोड के लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
जन जन की आवाज़