LOCKDOWN : कोरोना की बढ़ती रफ्तार से 6 और जिले में आज से लॉकडाउन..लगभग छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगा लॉक डाउन.

रायपुर 14 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : प्रदेश में कोरोना का कहर बेकाबू हो गया है। लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। वहीं प्रशासन छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, पेंड्रा और महासमुंद में भी आज से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

 

वहीं बस्तर जिला में भी 15 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन 19 अप्रैल तक लागू रहेगा।

 

देखें कोरोना के संक्रमित की संख्या

 

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15 हजरी 121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139 हो गई है।