*गुजरात/अहमदाबाद:* चौथे और करो या मरो के टी ट्वेंटी मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज जीतने की उम्मीदों को कायम रखा है. फिलहाल भारत और इंग्लैंड दोनों ही 02-02 कि बराबरी पर है. बता दे कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर बीस ओवरों में 185 रन बनाए थे. अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 57 रन ठोंक दिए. इसी तरह श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों में 37 जबकि ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 30 का योगदान दिया. पिछले दो मैचों के हीरो रहे कप्तान किंग कोहली इस मैच में कुछ खास नही कर पाए और एक रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. मिलेजुले प्रदर्शन के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवरों में 186 रनों का लक्ष्य रखा था. इंडिया की ओर से शार्दूल ने तीन, चाहर, पंड्या ने दो-दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही. उनके स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आज कुछ कमाल नही कर पाए और सिर्फ नौ रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए. इसके बाद मैदान पर उतरे दुनिया के टॉप ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बल्ले ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. उन्होंने 23 गेंदों पर दो सौ के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए. इसी तरह सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 27 गेंदों में 40 रन की पारी खेली हालांकि दोनों ही बल्लेबाजो का यह संघर्ष बेकार साबित हुआ और आखिरी ओवर में भारत ने यह मैच 8 रनों से अपने नाम किया. इंग्लिश टीम की तरफ से स्ट्राइक बॉलर जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर चार विकेट झटके. बाकी चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
*देखे स्कोरकार्ड.*
जन जन की आवाज़