नई दिल्ली। जी-20 समिट अपनी शुरुआत के साथ भारतीय परंपरा और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का मंच बना हुआ है. इसी कड़ी में एक नया नाम साड़ी का भी जुड़ गया है. जहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु साड़ी पहने हुए इस आयोजन की मेजबानी कर रही हैं तो वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना साड़ी पहने हुए इस आयोजन में शिरकत करने पहुंची. जापान के पीएम किशिदा की पत्नी ने भी साड़ी को अपनाया. जी-20 में शामिल नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सोने चांदी के बर्तनों से विदेशी मेहमानों को करेंगे भोजन जिसे राजस्थान के जयपुर के विशेष बर्तन निर्माता द्वारा बनाया गया है, डिनर भारत मंडपम में है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल होने वाले हैं. इस डिनर में मेहमानों को खास तौर पर मिलेट्स भी परोसे जाएंगे.
जन जन की आवाज़