HomeUncategorizedCG - विधानसभा ब्रेकिंग : सड़क घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, 4...

CG – विधानसभा ब्रेकिंग : सड़क घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, 4 अधिकारियों को सस्पेंड करने सदन में ऐलान, एक रिटायर अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश, ठेकेदार के खिलाफ रिकवरी व FIR के निर्देश……

रायपुर। डीएमएफ मद से सड़क निर्माण मामले में भ्रष्टाचार पर आज तीखी नोंकझोंक हुई। विधानसभा में आज डिप्‍टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने एक सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले में 5 लोगों को निलंबित करने की घोषणा की है। साथ ही उन्‍होंने ठेकेदार से वसूली करने और उसके खिलाफ एफआईआर करने की भी घोषणा की है। मामला दंतेवाड़ा जिला का है।

यह मामला सदन में प्रश्‍नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया। उन्‍होंने पूछा था कि जिला निर्माण समिति, दंतेवाड़ा अंतर्गत डीएमएफ मद से स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कोरकोट्टी सड़क निर्माण कार्य एवं ग्राम हिरोली से हेल्प सेंटर तक पहुंच मार्ग भाग-1 व 2 की टेंडर/रिटेंडर कब-कब हुआ और इसकी लागत राशि कितनी है? कार्यादेश कब हुआ एवं उसकी एजेंसी व प्रोपाईटर का नाम, पता सहित बतायें? योजनांतर्गत मिट्टी कार्य अनुबंध के तहत् कितने घनमीटर की दर से किया जाना था और कितने दर से किया किया गया और कितनी लागत आयी? सड़क निर्माण अंतर्गत अनियमितता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी है? यदि हां, तो क्या-क्या अनियमितता पायी गयी और उसके जिम्मेदार कौन हैं तथा उन पर क्या कार्यवाही, किनके द्वारा की गयी?

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read