Chanakya Niti: गांठ बांध लें ये 7 बातें; चुटकी बजाते गुजर जाएगा मुश्किल समय, हर चुनौती हो जाएगी पार

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू को लेकर अहम बातें बताईं हैं. फिर चाहे वो हर हाल में खुश रहने की हो, शत्रुओं पर विजय पाने की हो या  चुनतियों को पार करने की हो. आचार्य चाणक्‍य की कुछ बातों को यदि जिंदगी में उतार लिया जाए तो जिंदगी आसान और सुखद हो जाती है. आज हम चाणक्‍य नीति में बताई गई वो 7 अहम बातें जानते हैं, जिन्‍हें अपनाकर मुश्किल समय (Difficult Time) से भी आसानी से निपटा जा सकता है और हर चुनौती (Challange) को पार किया जा सकता है.

 

बहुत काम की हैं ये बातें 

1. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी खुद को किसी के सामने कमजोर पेश करने की गलती न करें. भले ही आप सामने वाले से कमजोर हों लेकिन यह बात उसे कभी भी पता न चलने दें.

2. बीती बातों को भूल जाना ही बेहतर है. वरना बुरा वक्‍त उन बुरी यादों की तरह आपसे चिपका रहेगा. पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ें.

 

3. भौतिक सुख-सुविधाओं में इतने न रम जाएं कि अपनी आत्मा की अनुभूति करना भूल जाएं. असली सुख पाना चाहते हैं तो आत्‍मा को जरूर महसूस करें, वरना पूरा जीवन बेकार है.