आमतौर पर समझा जाता है कि महिलाओं (Women) की डाइट (Diet) पुरुषों (Men) की तुलना में कम होती है, जबकि चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में इसके उलट बताया गया है. इतना ही आचार्य चाणक्य के मुताबिक कई मामलों में महिलाएं हमेशा पुरुषों से आगे रहती हैं.
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने जिंदगी के तमाम पहलुओं के बारे में मार्गदर्शन करने के अलावा पुरुष और महिलाओं के गुण-दोष भी बताए हैं. चाणक्य नीति में बताया गया है कि किन मामलों में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं और किन मामलों में पुरुष (Men) महिलाओं (Women) से आगे हैं. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के मुताबिक महिलाओं में जन्मजात कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें वे पुरुषों से आगे होती हैं.
इन मामलों में पुरुषों से आगे रहती हैं महिलाएं
भूख के मामले में- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा भूख लगती है और उनकी शारीरिक बनावट ऐसी होती है कि उन्हें पुरुषों की तुलना में ज्यादा कैलोरी की जरूरत होती है. लिहाजा उन्हें हमेशा अच्छे से भरपेट भोजन करना चाहिए.
साहस-बुद्धिमानी में- महिलाओं में साहस और बुद्धिमानी पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती है. वे परिवार भी अच्छे से चलाती हैं और चुनौतियों से भी नहीं घबराती हैं.
कामुकता में- महिलाएं पुरुषों की तुलना में कई गुना ज्यादा कामुक होती हैं.
भावनात्मक मजबूती में- ऐसा लगता है कि महिलाएं जल्दी रोने लगती हैं इसलिए वे ज्यादा इमोशनल होती हैं. जबकि भावनात्मक तौर पर महिलाएं ज्यादा मजबूत होती हैं, यदि वे ठान लें तो किसी की तरफ पलटकर नहीं देखती हैं.
जन जन की आवाज़