Homeब्यूरोक्रेट्स
CG स्कूल बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोलने पर फैसला 20 जुलाई को …. कैबिनेट की बैठक में स्कूलों के साथ-साथ तबादले पर भी होगी चर्चा… इन मुद्दों पर भी लिया जायेगा फैसला
ब्यूरोक्रेट्स
By NPG News Last Updated Jul 18, 2021
रायपुर 18 जुलाई 2021। 20 जुलाई को छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने पर फैसला लिया जायेगा। भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 जुलाई को सीएम हाउस में होने वाली है। काफी दिनों बाद हो रही इस बैठक में काफी अहम फैसले लिये जाने हैं। खासकर स्कूलों को खोलने को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जायेगा। माना जा रहा है कि उपरी कक्षा खासकर 9वीं से 11वीं तक की कक्षाएं खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ छोड़कर अधिकांश राज्यों में स्कूलों को खोलने का निर्णय ले लिया गयाहै, हालांकि छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने का फैसला अब तक नहीं लिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि 20 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने का फैसला लिया जायेगा।
बृहत पैमाने पर तबादले की गुंजाईंश पर तो मुख्यमंत्री पहले ही विराम लगा चुके हैं, लेकिन कुछ शर्तों पर तबादले की इजाजत दी जा सकती है। खासकर कोरोना, अन्य परेशानी और विषम परिस्थिति से जूझ रहे कर्मचारियों को राज्य सरकार तबादले में छूट दे सकती है।
जन जन की आवाज़