HomeUncategorizedCG में कोरोना का आतंक: जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव,...

CG में कोरोना का आतंक: जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में कोरोना की रफ्तार में तेजी आई है. प्रदेश के बड़े नगरों में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. कोरोना पीड़ितों के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं अगर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बात की जाए तो वर्तमान में कुल 8 एक्टिव कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमे आज कुल 7 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

कोरोना नोडल अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित मिले हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं गौरेला ब्लॉक गिरवर गांव के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं दूसरी तरफ कल एक कोरोना पीड़ित मरीज मरवाही के बगरार ग्राम से था. जांच के बाद पीड़ित जो कि शिक्षक भी है. इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ये अपने गृह जिले से बाहर किसी भी प्रकार का आना जाना भी नहीं किए हैं. उसके बावजूद भी ये कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.

हैरानी की बात ये है कि इन सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है. कोरोना सक्रिय मरीजों को जुकाम और गले में खराश बुखार और बदन दर्द की शिकायत थी.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी गई है. इससे पहले जिले में नवंबर 2022 में कोविड का आखिरी मरीज मिला था.

अस्पतालों में भी वर्तमान समय में मौसमी तबियत खराब होने वाले मरीज़ों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसमें पीड़ित को बुखार, गला खराब, सर्दी खांसी जुकाम, बदन दर्द की शिकायत रहती है.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read