HomeUncategorizedCG: दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहा बस्तर, 7 साल के...

CG: दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहा बस्तर, 7 साल के बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जगदलपुरः  कभी बस्तर को नक्सली खौफ के लिए जाना जाता था, लेकिन आज जिले के लाल दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहे हैं। बस्तर के 7 साल के एक बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

बस्तर का वैवश्वत जोशी, जिसकी उम्र महज 7 साल है, लेकिन इस छोटी सी उम्र में इस बच्चे ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसके कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। वैवश्वत ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल को 15 मिनट में सॉल्व कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए उसे मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया।

कोरोनाकाल में वैवश्वत को रूबिक क्यूब पजल में दिलचस्पी जागी थी। वहीं, परिजनों को 22 फरवरी को विश्वभर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालों की प्रतियोगिता की जानकारी मिली। इसके बाद इस स्पर्धा में वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया गया। जिसमें दुनियाभर के करीब 250 से अधिक बच्चों के बीच ऑनलाइन मुकाबला हुआ, और इसे साल्व करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया था, पर वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट में ही इसे सॉल्व कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read