नई दिल्ली 19 अप्रैल : भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
इसके अलावा सरकार ने टीका उत्पादकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महीने में हुए कुल टीका उत्पादन का 50 फीसद केंद्र सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी 50 फीसदी टीकों को कंपनियां राज्य सरकारों या निजी क्षेत्र में देने को स्वतंत्र होंगी.
जन जन की आवाज़