कोरबा कटघोरा—- अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री राघव सरकार की आशीम कृपा से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष अभी अखंड नवधा रामायण का आयोजन सीएसईबी ऑफिस बिजली भाटा हनुमान मंदिर के पास आयोजित किया गया है।
अखंड नवधा समिति द्वारा 15 वर्ष से लगातार अखंड नवधा रामायण आयोजित किया जा रहा है।
13 जनवरी तक गायन वादन एवं 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर हवन – पूजन, सहस्त्रधारा ,प्रसाद वितरण , ब्राह्मण भोज,भोग भंडारा का आयोजन किया जावेगा।अखंड नवधा प्रारंभ के पूर्व कलश यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण से तालाब होते हुए छीर्रा परिसर में आयोजित किया गया है। कलश यात्रा नवधा परिसर से शुरू होकर तालाब रोड से बस्ती ,कोर्ट चौक,कालेज रोड होते हुए नवधा परिसर पहुंचे। उसके बाद पंडित घनश्याम दुबे एवं राकेश दुबे द्वारा पूजा पाठ कर अखंड नवधा रामायण गायन प्रारंभ किया गया। समिति प्रमुख कृष्णा दास ने कहा कि जिस रामायण मंडली को निमंत्रण नहीं मिला हो तो कृपया समाचार को ही निमंत्रण समझ पढ़कर नवधा रामायण में शामिल होने की कृपा करे। इस अवसर पर कृष्णा दास महंत, संतोष कुमार साहू ,पवन दास महंत, नर्मदा प्रसाद देवांगन ,रामकुमार साहू ,शरद देवांगन , मोहन सिंह कंवर, अमर सिंह सुमन, जगमोहन दास,अशोक दुबे, चरण सिंह, लक्ष्मी दास , भूषण डिकसेना, लक्ष्मीकांत जायसवाल, फिरत महंत, ज्योति देवांगन,हेमलता सिदार, शिबू यादव, शिव कुमारी ,शकुन साहू, पांचों बाई,श्याम बाई, सुनीता वैष्णव, गीता साहू,संतोषी मरावी, रागिनी एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं का अथक सहयोग रहा।
जन जन की आवाज़