हरियाणा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यात्रियों को लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 24 लोग गंभीर से घायल हो गए। हादसे के वक्त बस के अंदर 60 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अफसर दोनो ही मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
हादसे में झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह में भर्ती कराया गया है।मौके पर प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद है।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे लुधियाना और होशियारपुर के रहने वाले थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा देर रात लगभग 1:30 बजे हुआ। बस में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन से दर्शन करने गए थे और वही से वापस पंजाब हरियाणा की तरफ लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
बस कुंडली – मानेसर – पलवल एक्सप्रेस पर थी। रात का समय था और ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला था। बस में आग कैसे और किस समय लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई है। कुछ ही पल में बस में भयावय आग लग गई और थोड़ी देर में बस पूरी तरह से आग की लपटों में समा गई। हादसे के दौरान बस पर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने हादसे को देखकर घबरा गए वही कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया।
जन जन की आवाज़