HomeUncategorizedकटघोरा नगर में शांतिपूर्वक होलिका दहन हुआ सपन्न,,

कटघोरा नगर में शांतिपूर्वक होलिका दहन हुआ सपन्न,,

कटघोरा नगर में शांतिपूर्वक होलिका दहन हुआ सपन्न,,

कटघोरा नगर में हर साल की भांति इस वर्ष भी फागुन माह के पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया गया,,  24 मार्च की रात्रि 9:30 बजे पूजा अर्चना करके शांतिपूर्ण ढंग से जलाई गई, नगर कटघोरा के तहसील चौक , तहसील कॉलोनी ,बाजार मोहल्ला ,बस स्टैंड ,पुरानी बस्ती ,कारखाना टिंगीपुर, मोहलाइन भाठा, नवागांव महेशपुर आदि सभी स्थानों में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर होलिका दहन की गई । नगर के चारों तरफ पुलिस की कड़ी व्यवस्था देखी गई, किसी प्रकार की अनहोनी घटना की समाचार प्राप्त नहीं हुआ है,

थानेदार धर्म नारायण तिवारी ने चर्चा करते हुए कहा कि कटघोरा नगर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्थानों में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी घटना की समाचार प्राप्त नहीं हुआ है ।चारों तरफ पुलिस एवं कोटवार की ड्यूटी लगा दिया गया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read