HomeUncategorizedजिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के...

जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम एवं वीवी पैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन

जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा, छत्तीसगढ़
प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम एवं वीवी पैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन

कोरबा 4 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा हेतु नियुक्त प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री सी.के.जमातिया, कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री प्रियतु मण्डल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार और रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में कोरबा जिले के चारो विधानसभा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का आज ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के पश्चात फाईनालाइज्ड किए गये ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में विधानसभा रामपुर अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्रों हेतु 340 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 369 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी तरह विधानसभा कोरबा अंतर्गत कुल 244 मतदान केंद्रों हेतु 585 बैलेट यूनिट एवं 292 कंट्रोल यूनिट तथा 317 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। विधानसभा कटघोरा अंतर्गत कुल 253 मतदान केंद्रों हेतु 303 बैलेट एवं 303 कंट्रोल यूनिट तथा 328 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया और विधानसभा पाली-तानाखार अंतर्गत कुल 300 मतदान केंद्रों हेतु 360 बैलेट एवं 360 कंट्रोल यूनिट तथा 390 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्रमांक 20-रामपुर के रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू विधानसभा क्रमांक-21 कोरबा के श्री श्रीकांत वर्मा, विधानसभा क्रमांक 22-कटघोरा की सुश्री रिचा सिंह तथा विधानसभा क्रमांक 23- पाली-तानाखार के रिटर्निंग अधिकारी श्री हरिशंकर पैंकरा, नोडल अधिकारी सरोज महिलांगे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, डीआईओ हेमंत जायसवाल जिला स्तीय मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्रमांक 684/कमलज्योति/फोटो क्र. 1, 2, 3,

कोरबा जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 141 मतदाता करेंगे मतदान
38 थर्ड जेंडर मतदाता भी डालेंगे वोट
कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता
कोरबा 4 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में कोरबा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी अंतिम चरण में है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपना वोट डालेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरबा जिले के 141 ऐसे मतदाता भी अपना बहुमूल्य मतदान करेंगे जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। ऐसे मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के लिए पृथक से मतदान दलों का गठन भी किया गया है। ये मतदान दल वरिष्ठ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान में सहयोग करेंगे।
कोरबा जिला अन्तर्गत पाली-तानाखार, कटघोरा, कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होना है। इस मतदान में जिले के विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या जारी कर दी गई है। जिसमें रामपुर विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 908, महिला मतदाता एक लाख 12 हजार 216 कुल दो लाख 21 हजार 124, कोरबा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 29 हजार 042, महिला मतदाता एक लाख 26 हजार 777, थर्ड जेंडर 21, कुल मतदाता दो लाख 55 हजार 840, कटघोरा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 462, महिला मतदाता एक लाख छः हजार 299, थर्ड जेंडर नौ, कुल मतदाता दो लाख 14 हजार 770, पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 13 हजार 428, महिला मतदाता एक लाख 14 हजार नौ सौ पंद्रह, थर्ड जेंडर -8, कुल मतदाता दो लाख 28 हजार 351 है।
महिला मतदाताओं की संख्या है अधिक
कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष के मुकाबले अधिक है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 60 हजार 207 और पुरूष मतदाताओं की संख्या चार लाख 59 हजार 840 है। जिले में थर्ड जेंडरों की संख्या 38 है। विधानसभावार देखें तो रामपुर विधानसभा में एक लाख 12 हजार 216, पाली तानाखार में एक लाख 14 हजार 915 महिला मतदाता हैं। कटघोरा और कोरबा विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से अधिक है।
विधानसभा निर्वाचन 2018 में कोरबा जिले में 78.61 प्रतिशत हुआ था मतदान
विधानसभा निर्वाचन 2018 में कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली तानाखार में मतदान का प्रतिशत 78.61 था। विधानसभा क्षेत्र रामपुर में 83.37, कोरबा 71.56, कटघोरा 77.65 और पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 81.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामपुर विधानसभा में 83.66 पुरुष एवं 83.38 महिला मतदाताओं ने, कोरबा विधानसभा में 71.19 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने जबकि 71.98 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 76.78 पुरुष एवं 78.56 महिला मतदाताओं ने इसी तरह पाली तानाखार विधानसभा में 82.23 पुरुष एवं 81.54 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में 82 हजार 514 मतदाता बढ़े
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल आठ लाख 37 हजार 571 मतदाता चिन्हित थे। विधानसभा रामपुर में दो लाख एक हजार 546 मतदाता, कोरबा में दो लाख 26 हजार 304 मतदाता, कटघोरा में एक लाख 97 हजार 526, और पाली तानाखार में दो लाख 12 हजार 195 मतदाता थे। जिसमें 30 ट्रांसजेंडर मतदाता थे। विधानसभा निर्वाचन 2023 में कोरबा जिले से कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता चिन्हित हैं। गत विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में इस चुनाव में 82 हजार 514 मतदाता बढ़े हैं।
क्रमांक 685/कमलज्योति

//समाचार//
पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने किया स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण
जाँच में कसावट लाने के निर्देश
कोरबा 4 नवंबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कोरबा जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री सी. वेंकेटा सुब्बा रेड्डी एवं व्यय प्रेक्षक श्री ओ.एन.हरिप्रसाद राव ने कोरबा विधान सभा स्थित सर्वमंगला स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण किया एवं निगरानी दल को जाँच में कसावट लाने के निर्देश दिये। निगरानी दल द्वारा अभी तक किसी प्रकार की ज़ब्ती ना किए जाने पर चिंता ज़ाहिर की। इसके पश्चात रामपुर विधानसभा स्थित कनकी स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मौके पर स्थैतिक दल के साथ ही, विधानसभा क्षेत्र के स्थैतिक दल के नोडल, फ्लाइंग स्क्वाड के नोडल, लाइसिनिंग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
क्रमांक 686/कमलज्योति/फोटो क्र. 04
//समाचार//
कलश यात्रा एवं स्वीप करवाचौथ कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
कोरबा 04 नवंबर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कोरबा श्री सौरभ कुमार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन में टी.पी. नगर चौक से फुटबाल ग्राउड तक स्वीप कलश यात्रा एवं स्वीप करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अनिल रात्रे ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग कोरबा से जिला कार्याक्रम अधिकारी के विशेष सहयोग से लगभग 400 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा टीपी नगर से मेन रोड होते हुए सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड तक किया गया। तत्पश्चात ग्राउंड में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामूहिक सुआ नृत्य, मानव श्रृखला, वाद संवाद, मतदाता संदेश इत्यादि किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपस्थित महिलाओं को शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर ने बताया कि 17 नवम्बर को होने वाली विधानसभा निर्वाचन के दिन महा मतदान तिहार के रूप में मनाते हुए बिना डर भय एवं प्रलोभन के मतदान करना है। उन्होंने कोरबा जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी अपने अपने मत का अवश्य प्रयोग करें।
क्रमांक 687/कमलज्योति/फोटो क्र. 05

समाचार
जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु गठित दलों को दिया गया प्रशिक्षण
कोरबा 04 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता,दिव्यांग मतदाता, कोविड-19, अनिवार्य सेवा श्रेणी के अंतर्गत प्रारूप – 12 घ में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को मतदान कराने हेतु गठित दल के पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दो पालियों में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली दोपहर 3 से 4 बजे के बीच विधानसभा कटघोरा व पाली तानाखार हेतु गठित दलों की एवं द्वितीय पाली दोपहर 4 से 5 बजे के बीच विधानसभा कोरबा व रामपुर हेतु गठित दलों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग,मास्टर टेªनर्स श्री बी.एस.राव सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में होम वोटिंग के लिए गठित दल के अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रपत्रों को भरने एवं उपयोगिता की बारे में बताते हुए होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री नाग ने सभी मतदान दल के अधिकारियों को मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर 2023 से होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ होगी। प्रातः 9 बजे से 5 बजे के बीच मतदान कराई जाएगी। अशिक्षित व असमर्थ मतदाताओं के मतदान हेतु उनके परिवार के सदस्यों की सहयोग ली जाएगी।
सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण मतदान हेतु रवानगी से पूर्व सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी कक्ष से प्रदान की जाएगी। अपर कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा पाली तानाखार के लिए 7 व 9 नवम्बर एवं कटघोरा के लिए 7 व 10 नवम्बर इसी प्रकार कोरबा विधानसभा हेतु 7 व 9 नवम्बर एवं विधानसभा रामपुर हेतु 9 व 10 नवम्बर को मतदान कराई जाएगी एवं छूटे हुए मतदाताओं का अगली तिथि को मतदान कराई जाएगी।
क्रमांक 688/सुरजीत/फोटो क्र. 06, 07
//समाचार//
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
कोरबा 04 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला अधिकारी कोरबा श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा के समन्वय तथा प्राचार्य शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को महाविद्यालय के स्वीप इकाई के द्वारा कोरबा शहर के कोसाबाड़ी चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत आम नागरिकों को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण तथा प्रलोभन से दूर रहते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु संदेश दिया गया।
इसी तरह शासकीय जी.बी.कालेज हरदीबाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा शासकीय स्व.प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय में स्वीप संगोष्ठी का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
क्रमांक 689/कमलज्योति/फोटो क्र. 08, 09, 10
समाचार
मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापिस लेने का दिया गया प्रशिक्षण’
कोरबा 4 नवंबर 2023 /विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री एम.एम. जोशी ने कहा कि मतदान दल के सदस्यों का ड्यूटी आदेश देखकर, सत्यापन करके ही उन्हें मतदान सामग्री दी जाये। उन्होंने मतदान सामग्री में व्हीव्हीपेट,ई वी एम, रिज़र्व ईवीएम, व्हीव्हीपेट बैटरी बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाये तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये।
मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए. इसके साथ ही दलीय भावना से इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करना चाहिए। मतदान सामग्री वितरण दल में सात सदस्य रहेंगे। सभी सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन धैर्य पूर्वक करें।
क्रमांक 690/फोटो क्रमांक 11, 12

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read