HomeUncategorizedएसपी जितेंद्र शुक्ला ने संभाला पदभार, कहा -पुलिस आम लोगों की दोस्त,अपराधियों...

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने संभाला पदभार, कहा -पुलिस आम लोगों की दोस्त,अपराधियों की दुश्मन बनेगी

छ,ग कोरबा । जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला(IPS) आज एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। वे कार्यालय के सभागार में चंद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए पुलिस दोस्त बनेगी तो अपराधियों के लिए दुश्मन होगी। कोरबा पुलिस बेहतर पुलिसिंग की मिसाल पेश करेगी,इसका उन्होंने विश्वास दिलाया। इस दौरान एएसपी अभिषेक वर्मा भी उपस्थित रहे।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोरबा एसपी यू.उदय किरण सहित सहित दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा,राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा सहित बिलासपुर और दुर्ग एएसपी को हटाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 3-3 आईपीएस के पैनल की लिस्ट मांगी गयी थी।
राज्य से आईपीएस अफसरों की लिस्ट भेजने के बाद शुक्रवार की शाम निर्वाचन आयोग ने तीनों जिलों से हटाये गये एसपी की जगह नये आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग का नाम फाइनल किया गया। इस लिस्ट में नारायणपुर 16वीं बटालियन में पोस्टेड आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को कोरबा जिले का एसपी बनाया गया। पोस्टिंग आदेश जारी होने के बाद आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने आज सुबह कोरबा एसपी का चार्ज ले लिया है। तेज तर्रार जितेंद्र शुक्ला इससे पहले सुकमा और राजनांदगांव जिले की कमान संभाल चुके हैं।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read