HomeUncategorizedपुलिस की वर्दी में कंधे पर जो रस्सी लगी होती है, उसका...

पुलिस की वर्दी में कंधे पर जो रस्सी लगी होती है, उसका काम क्या होता है? इस पर आपने शायद ही ध्यान दिया होगा

Police Uniform Fact: अक्सर जब आसपास कोई चोरी-डकैती, मर्डर या कोई और दुर्घटना हो जाती है, तो मामले की जांच करने पुलिस आती है. समाज में शांति बनाए रखने में पुलिस का अहम रोल होता है. देश में हर राज्य की अलग पुलिस है. आपने देखा होगा कि पुलिस की यूनिफॉर्म में उनके कंधे पर एक रस्सी बंधी होती है. इसको रस्सी को देखकर सभी के जेहन में यह सवाल आता है कि पुलिस की यूनिफॉर्म में ये रस्सी लगी होती है और आखिर इसका काम क्या होता है? लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसका जवाब मालूम नही है. आज हम आपको बताते हैं  कि ये रस्सी क्यों होती है.

रस्सी का नाम क्या है?

पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी रस्सी ऐसे ही नहीं लगाई जाती है. इस रस्सी का भी अपना एक खास काम होता है. पुलिस यूनिफॉर्म में लगी इस रस्सी को कहते क्या हैं? दरअसल, पुलिस यूनिफॉर्म में लगी उस रस्सी को lanyard कहा जाता है. अगर आपने इस रस्सी को ध्यान से देखा होगा तो आप यह जानते होंगे कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है. इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है, जो उनकी सीने वाली जेब में रखी होती है. अब सीटी का क्या काम होता है

सीटी का काम

दरअसल, पुलिस वाले इमरजेंसी की स्थिति में इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं. जैसे अगर किसी पुलिस वाले को इमरजेंसी में किसी गाड़ी को रोकना है या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में उन्हें अपने किसी सहयोगी पुलिसकर्मी को कोई संदेश देना हो, तब वो इसी सीटी का इस्तेमाल करते हैं. ये सीटी उनके यूनिफॉर्म में ही लगी होती है, ताकि वो आसानी से जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकें. हालांकि, ज्यादातर इस सीटी का इस्तेमाल पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ही करते हैं.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read