वन अधिकार संवाद यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, 20 फरवरी को चोटिया में होगा समापन,,
छ,ग माननीय विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉ चरणदास महंत जी एकता परिषद के जनसंवाद पदयात्रा में सफेद हरा झंडा दिखाकर आज कोरबा जिला में पदयात्रा का शुरुआत कीये , साथ में क्षेत्रीय विधायक माननीय मोहित केरकेट्टा जी व एकता परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक मुरली दास संत, निर्मला कुजुर, इंदिरा यादव करमपाल चौहान बृजलाल मार्को एकता परिषद के महिला संगठन से मानमती खलखो भुनेश्वर यादव एवं लगभग सैकड़ों साथी पदयात्रा में शामिल होकर विगत 10 फरवरी से 20 फरवरी तक लगभग 120 किलोमीटर पैदल चलकर चोटिया में जनसंवाद पदयात्रा का समापन होगा यह पदयात्रा अहिंसात्मक रूप से गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए प्रदेश स्तर पर होने वाले जंगल सत्याग्रह के समर्थन पर पूरे छत्तीसगढ़ में 17 जिला में जनसंवाद पदयात्रा शुरू हुआ है यह पदयात्रा आदरणीय पी,ह्वी, राजगोपाल जी के दिशा निर्देश पर सभी जगह चल रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन के वन अधिकार कानून व पेसा कानून के क्रियान्वयन में आधे अधूरे लोगों को उनका हक अधिकार मिल रहे हैं शत प्रतिशत वन अधिकार कानून को पालन कराने एवं पेसा कानून को क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रेस मीडिया, के साथी भी शामिल रहे,
जन जन की आवाज़