HomeUncategorizedके टी जी क्लब कटघोरा के तत्वाधान छ ग नेक्स्ट सुपर स्टार...

के टी जी क्लब कटघोरा के तत्वाधान छ ग नेक्स्ट सुपर स्टार मॉडलिंग और डांसिंग सीजन टू का ग्रांड फिनाले 5 फरवरी को अग्रसेन भवन कटघोरा में संपन्न हुआ, जिज्ञासा श्रीवास्तव के सर पर छत्तीसगढ़ का ताज

  1. छत्तीसगढ़ केटीजी क्लब के तत्वधान में राज्य स्तरीय  मिस छ ग की विजेता रही जिज्ञासा श्रीवास्तव व उपविजेता प्रियांशी ठाकुर।

    मिस्टर छ ग के गीतेश विजेता और गौरव उप विजेता रहे ,वही मिसेस छ ग में अंशु गुप्ता प्रथम और स्वाति सिंह द्वितीय स्थान पे रही जबकि किड्स में अंशा गर्ग प्रथम और शिवांश दूसरे स्थान पर रहे।

    डांस प्रतियोगिता में जूनियर सोलो में यश शर्मा प्रथम रियांश उप विजेता रहे,वही सीनियर सोलो डांस में आकाश प्रथम और भोलू विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पे रहे।

    समूह डांस को एम जे ग्रुप विजेता और द विपंस उपविजेता घोषित किया गया।

    इस पूरे कार्यक्रम मॉडलिंग के दो दिवस ग्रूमिंग के लिए हुकुम देव सर मिस्टर छ ग ग्लैमर व राखी मंडल मिस भिलाई ने अपना सहयोग दिया ।

    जबकि प्रियंका शर्मा इस पूरे के शो की शो स्टॉपर के रूप में भूमिका निभाई,मॉडलिंग जज के रूप में डिंपल ठाकुर मिस कोरबा, जया रेड्डी मिसेज एसिया और अहमद कुरेशी मोस्ट स्टाइलिश मैन ऑफ इंडिया ने अपना योगदान दिया।

    जबकि डांस को जज करने केलिए सुपर जज के रूप में कोलंबस रियालटी शो कोरियोग्राफर उपस्थित रहे जबकि विनोद देव ,फाल्गुनी देव,पंकज सर,गोविंद सर ने सहयोग प्रदान किया।

    इस बड़े शो के स्तर का पता उसमे शिरकत करने वाले गेस्ट से पता चलता है

    वी वी आई पी गेस्ट के रूप में थे श्री मोहन सुंदरानी ,सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन और अन्य गेस्ट में मिस्टर अलीम बंशी फिल्म आर्टिस्ट छ ग फिल्म, गेस्ट के रूप उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम में होस्ट की भूमिका में कंचन विश्वकर्मा फिमेना इंडिया और आशुतोष फैशन डिजाइनर रहे।

    कार्यक्रम के सफल संचालन में के टी जी क्लब कटघोरा के जे डी प्रोडक्शन के निखिल जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर समापन तक अपने पूरे टीम के साथ फोटोग्राफी सूट कर फिल्माया गया, अध्यक्ष लक्ष्मी गर्ग व सचिव प्रशांत गर्ग के अलावा पूनम संजय अग्रवाल,शोभा विनयसिंह गहलोत,सुनीता गर्ग,वर्षा गर्ग,हीना अशोक रजक, पंखुड़ी पंकज दुहलानी,कसक संतोष दुहलानी, दविंदर दर्शन सिंह संधू ,सोनम शुभम अग्रवाल,लक्ष्मी लक्की गुप्ता,जय अग्रवाल,जानू जायसवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read