HomeUncategorizedविस्थापित मतदाताओं के भूमि अधिग्रहण के 9 वर्ष बाद नामांकन की प्रक्रिया...

विस्थापित मतदाताओं के भूमि अधिग्रहण के 9 वर्ष बाद नामांकन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ, मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन के बैनर तले किया गया था एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, आंदोलनकारियों ने क्या कहा देखें वीडियो,,,

  1. मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के आंदोलन का असर,,

छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत रानी अटारी विजय वेस्ट खदान संचालित है, जिसमें ग्राम कोरबी हल्का नंबर 14 के 13 किसानों की भूमि अधिग्रहण सन 2012- 13 में किया गया था, जिसमें एसईसीएल रानी अटारी प्रबंधन द्वारा मुआवजा नौकरी एवं पुनर्वास नीति के तहत संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, किंतु आज 9 साल बाद तक प्रभावित किसानों को गुमराह कर ठकते रहे, हितग्राहियों की मांग को लेकर नव वर्ष के अंतराल में अनेकों बार धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा चुका था, 18 जनवरी को मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वधान में विस्थापितों के मांगों को लेकर एवं खदान से लगा हुआ मोहल्ला केंदई पंडो परिवार के पेयजल समस्या एवं उनकी कृषि भूमि में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला मिश्रित पानी डालकर बंजर बनाने के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पंडो जनजाति के लोग की उपस्थिति में एवं ग्राम पंचायत कोरबी के विस्थापितों के संयुक्त मांगों को लेकर यह प्रदर्शन लगभग 4 घंटे तक निरंतर नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर विजय वेस्ट खदान के मुख्य द्वार पर डटे रहे, आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्व में सूचना दिया गया था जिसको लेकर पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा, धरना प्रदर्शन के दौरान एसईसीएल रानी अटारी विजय वेस्ट के खान प्रबंधक अपने कर्मचारियों के साथ धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलनकारियों की मांगों को सुनते हुए, उन्होंने तत्काल हेड ऑफिस बिलासपुर फोन कर अवगत कराया एवं नामांकन फॉर्म की कॉपी धरना स्थल पर ही उपलब्ध कराते हुए संबंधित हितग्राहियों को दस्तावेज जमा करते ही, नौकरी प्रदान करने का आश्वासन दिया है, साथ ही पंडो परिवार के लोगों को तत्काल पेयजल समस्या कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की बात कही गई है इसी अश्वासन को लेकर आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया, साथ ही विस्थापितों ने चेतावनी दी है कि प्रबंधन द्वारा किए हुए वादे पूरा नहीं होने पर रानी अटारी विजय वेस्ट खदान के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एस ई सी एल प्रबंधन की होगी, आपको बता दें कि यह पहला आंदोलन मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के तत्वधान में पहली बार प्रभावित भुस्थापित मतदाताओं के एवं पंडो जनजाति के जायज मांगों को लेकर किया गया था, जोकि सार्थक और सफल रहा है, मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन इसी तरह आम जनमानस के हित में जाति धर्म से उठकर आम मतदाता की आवाज बंद कर उनके जायज समस्या मांगों को लेकर उठाती रहेगी, धरना प्रदर्शन में उपस्थित राम विशाल साहू, हरीनाथ साहू, सुशील जायसवाल, खिलावन मल्लाह, अरविंद मल्लाह, राजेश मल्लाह, रामकृपाल साहू, सीताराम पंडो, राम प्रसाद पडो, प्रदीप कुमार साहू, हीरा लाल साहू, संतराम पंडो, राम लखन साहू, विनोद जायसवाल, एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने इस धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read