छत्तीसगढ़ जिला कोरबा कटघोरा के कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थापित हुआ आटोमेटिक वेदर स्टेशन
जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा कटघोरा से शिवशंकर जयसवाल की रिपोर्ट,
छ,ग कोरबा कटघोरा कृषि विज्ञान केन्द्र, कटघोरा, कोरबा में भारत मौसम विभाग (IMD) द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, के प्रक्षेत्र में आटोमेटिक वेदर स्टेषन (AWS)लगाया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे द्वारा बताया गया की इस आटोमेटिक वेदर स्टेषन से हमें प्रत्येक 15 मिनट के अंदर मे हो रहे मौसम के बदलाव की जानकारी प्राप्त होगी । इस वेदर स्टेशन से मुख्यतः वर्षा की मात्रा, हवा की गति, सूर्य प्रकाष की अवधी, अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान, मृदा नयी, मृदा का तापमान हवा की दिशा की जानकारी प्रत्येक 15 मिनट में भारत – मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्र को ट्रांसमिशन के माध्यम से प्राप्त होगी । भेलावे द्वारा बताया गया की इस आटोमेटिक वेदर स्टेशन से प्राप्त आकड़ो के आधार पर भारत मौसम विभाग द्वारा इस क्षेत्र के लिए और भी सटिक मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया की परियोजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मौसम आधारित कृषि सलाह प्रदान की जाती है जिसमें आने वाले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान एवं कृषि सलाह समाहित होती है,
जन जन की आवाज़